
गिरिडीह : शहर के बोड़ो स्थित सेंट्रल फार्मा में रविवार को नि:शुल्क त्वचा रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में इंटरनेशनल अवार्ड विनर चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप ने अपनी सेवा दी. मौके पर उन्होंने स्किन, बाल , नाख़ून, गुप्त रोग समस्या से ग्रसित रोगियों को देखा और उन्हें उचित परामर्श दिया. शिविर का 60 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया.

विज्ञापन
इस बाबत सेन्ट्रल फार्मा के संचालक मोहम्मद आसिफ ने कहा कि समय समय पर उनके यहां अलग अलग बिमारियों से सम्बंधित जांच शिविर का आयोजन किया जाता है. ताकि जरूरतमंद बिना पैसे खर्च किये गिरिडीह में ही नामी चिकित्सक से बिमारियों को लेकर परामर्श ले सके. बताया कि आगामी 18 अप्रैल को भी नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें डॉ प्रदीप अपनी सेवा देंगे.