
गिरिडीह : खुद को डॉक्टर बताकर आंगनबाड़ी सेविका तथा नवजात शिशुओं के अभिभावकों को कॉल कर सरकारी राशि मिलने का झांसा देकर ठगी करने वाले नटवरलालों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को प्रशिक्षु आईपीएस हरीश बिन जमा ने पुराने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा से वरीय पदाधिकारियों द्वारा फ़्रॉड किये जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले पचम्बा थाना क्षेत्र के खुट्टा तेलोडीह से मो जावेद को गिरफ्तार किया। इसके बाद इसके उगले गए राज पर बेंगाबाद व जमुई से कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि पकड़े गए 10 आरोपियों में 2 जुबनाइल है। जो लेडीज डॉक्टर की आवाज में लोगों से बात कर उनकी डिटेल्स हासिल करते थे फिर खातों से रुपये उड़ाते थे।
इनकी हुई गिरफ्तारी

विज्ञापन
इस मामले में पुलिस ने जिन शातिरों को गिरफ्तार किया है। उनमें मो जावेद, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा का उज्ज्वल कुमार साव, नईयाडावर का भरत मंडल, लक्ष्मण कुमार मंडल, बिहार के जमुई स्थित चकाई से सरयू कुमार मंडल, हुबलाल मंडल, लूटन मंडल, विकास कुमार मंडल व 2 जुबनाइल शामिल है।
इन सामानों की हुई बरामदगी
पुलिस ने इन शातिरों के पास से 16 मोबाइल सेट, 31 सिम, 9 एटीएम/पासबुक व 3 लाख 79 हजार 5 सौ रुपये नगद बरामद किए हैं। प्रेसवार्ता में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।