
गावां : प्रखंड स्थित गदर, अमतरो व किशनपुर में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने लोगों से महामारी से बचाव हेतु सावधानी बरतने की अपील की। वहीं अनिवार्य रूप से टीकाकरण पर जोर दिया। लोगों से मास्क सेनैटाइजर का प्रयोग, सामाजिक दूरी का पालन करने आदि पर भी जोर दिया गया।

विज्ञापन
बताया गया कि बुखार, खांसी आदि के लक्षण दिखने पर कोरोना का जांच कराना चाहिए। जिससे समुचित इलाज हो सके। फाउंडेशन के कार्यकर्त्ता सुरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में यह अभियान लगातार चलाया जायेगा। इन पंचायतों में फाउंडेशन द्वारा आक्सीजन लेवल व बुखार मापने के उपकरण आक्सीमीटर, थर्मा मीटर का सेट सेनैटाइजर और मास्क भी उपलब्ध करवाया गया है। इस मौके पर गदर पंचायत के ग्राम प्रधान ब्रह्मदेव शर्मा ने कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा इससे कोरोना मरीजों की देखभाल करने में मदद मिल सकेगा। थर्मा मीटर, और आक्सीमीटर को पंचायत भवन में रखा जाएगा, जिससे की इसका लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति को मिल सके। अमतरो पंचायत के ग्राम प्रधान मीना देवी ने कहा कि टीकाकरण को लेकर लोगों में अज्ञात भय है, लेकिन फाउंडेशन, बीडीओ एवं स्वास्थ्य टीम और मीडिया के संयुक्त प्रयासों से यह डर कम हुआ है और अब कोरोना जांच व टीकाकरण में तेजी आयी है। सहायक परियोजना पदाधिकारी उदय राय ने कहा कि वे लोग विभिन्न बाल मित्र गांवो में सक्रिय कार्यकर्ताओं, व्हाट्सएप ग्रुप व सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
मौके पर क्रांति कुमारी, अल्पा देवी ,राजेश रजवार,महेंद्र यादव, विनोद चौधरी, सत्यार्थी फाउंडेशन के उदय राय, मो.आरिफ़ अंसारी, विरेन्द्र यादव, अमित कुमार, भीम चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।