पंचबा के अंदुडीह मे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का मनाया गया जन्म दिन, पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

गिरिडीह : भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म तिथि के अवसर पर पचम्बा के अंदुडीह में एक कार्यक्रम आयोजित की गई ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर शैलेंद्र कुमार चौधरी , डॉक्टर विकास लाल, गिरिडीह के पूर्व नगर अध्यक्ष सदानंद प्रसाद वर्मा, पूर्व जिला मंत्री सुनित सिह, सत्येंद्र कुमार, अमित पासवान, शिल्पा देवी, समेत कृषक तथा कामगार मजदूर वर्ग के लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं व उपस्थित लोगों ने वाजपेई जी के चित्र पर दीप जलाकर तथा पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की मौके पर उपस्थित लोगों ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भाषण का सीधा प्रसारण एलईडी टेलीविजन के माध्यम से सुना।इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश के 9 करोड़ किसानों को ₹18000 करोड़ रुपए निर्गत किए जाने की घोषणा की जिसके लिये लोगों ने तहें दिल से माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया । प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर जानी जाती हैं और इसका श्रेय श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जैसे महापुरुषों को जाता है आज के दिन हम कार्यकर्ता स्व. अटल बिहारी वाजपेई को नमन करते हैं तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण करते हैं।