
गावां : प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। प्रखंड में अबतक कुल एक महिला समेत तीन लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। हालांकि रिकवरी की संख्या भी तेजी से हो रही है। शनिवार को प्रखंड के सांढा, गावां और हारिहरपुर से 9 संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। यह जांच ट्रूनेट मशीन से की गई है।

विज्ञापन
इसकी जानकारी गावां के बीडीएम गंगा राणा ने दी है। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के छोटी बहू को सांस लेने में तकलीफ होने पर गावां से प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया। इसकी पुष्टि गावां अस्पताल के आयुष चिकित्सक डॉ काजीम खान ने की है।