तिसरी : वन विभाग ने अवैध लकड़ी काटकर ईंट भट्ठा में खपाए जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए ईट भट्ठा संचालकों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।
वन विभाग द्वारा दर्ज चार अलग – अलग एफआइआर में मनसाडीह पंचायत अंतर्गत लेवा बनवरिया के महेंद्र तूरी, संजीत साव, गोलगो के राशिद मियां और गुमगी के ककनी निवासी उमेश यादव को वन अधिनियम की धारा 33,1 A के तहत नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
प्रभारी वनपाल अभिमीत राज ने कहा कि गाँवा वनप्रक्षेत्र पदाधिकारी के निर्देशानुसार ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, किसी भी वन अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट – चन्दन भारती