तिसरी : थाना क्षेत्र के मंसाडीह पंचायत स्थित दलदलीया मौजा में लगातार दूसरे दिन भी वन विभाग द्वारा छापेमारी की कारवाई करते हुए ईट भट्टों पर गिराए गए अवैध साल प्रजाति के तीन ट्रैक्टर लकड़ी को जब्त किया गया।
गाँवा वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार को मिले गुप्त सूचना के आधार पर एक छापेमारी टीम गठित कर यह कार्रवाई की गयी है। विभाग ईंट भट्ठे के मालिक की पहचान कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने में जुटी है l छापेमारी टीम में मुख्य रूप से प्रभारी वनपाल प्रियेश विश्वकर्मा, वनरक्षी पविंद्र गुप्ता, अशोक कुमार, पवन कुमार शामिल रहे।
गौरतलब है कि कल भी दो ट्रैक्टर लकड़ी को उक्त क्षेत्र के ईट भट्टा से जब्त किया गया था। वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी गावाँ द्वारा कहा गया कि इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी एवं किसी भी शर्त पर ऐसे वन अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।