
गावां : गावां खेल मैदान में गुरुवार को मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति उपस्थित रहे। हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत में विभिन्न पंचायतों से 4 टीमों ने हिस्सा लिया। मगर आयोजन में किसी प्रकार की व्यवस्था न होने से यह टूर्नामेंट फीकी दिखाई दी।

विज्ञापन
मौके पर उपस्थित बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति ने बताया कि सभी प्रखंड स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन 4 तारिक से लेकर 10 तारिक तक किया जाना है और इसकी शुरुआत भी हो गई है। इसके साथ ही इसमें गावां प्रखंड के हर पंचायतों से टीम को पार्टिसिपेट करना है। और अब तक 4 टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा ली है। जिसका लिस्ट जिला कार्यालय में उपलब्ध करा दिया गया है। टूर्नामेंट में व्यवस्था की कमियों पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि आज इसकी शुरुआत हुई है जिसके कारण यहां समुचित व्यवस्था नहीं किया जा सका है। ना तो अभी माइक की व्यवस्था की गई है और ना ही पंडालों की मगर उनके द्वारा जल्द ही इन कमियों को दूर कर दिया जायेगा।
मौके पर जिप सदस्य राजेन्द्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, अनिल राम, पवन सिंह, बनारस सिंह, हरीहर चौधरी, अजीत शर्मा, अजीत पांडेय, गुड्डू बरनवाल, विनोद राय समेत कई उपस्थित थे।