गिरिडीह : खाद्य सुरक्षा विभाग दीपावली पर्व को देखते हुए लगातार मिठाई दुकान समेत किराना स्टोर में भी जांच पड़ताल कर रही है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ पवन कुमार ने अपने टीम के साथ शहर के विभिन्न मिठाई दुकानों के साथ साथ खाद्य पदार्थों व केक दुकानों में सामानों की जांच की। अधिकारी सबसे पहले टॉवर चौक स्थित चंदन स्टोर किराना दुकान पहुंचे। यहां एक एक सामानों की बारीकी से जांच किया गया। इस दौरान कई एक्सपायरी समान दुकान में पाए गए। जिसे दुकान से बाहर निकालने का निर्देश दिया गया।
जांच क्रम में केमिकल युक्त और खाने वाले सामानों को एक साथ देखकर अधिकारी भड़क उठे और उसे तुरंत अलग अलग रखने को कहा। इस क्रम में गंदगी भी पाई गई। जिसको लेकर अधिकारियों ने फटकार लगाते हुए साफ सफ़ाई रखने का निर्देश दिया।
इस बाबत खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए मिठाई दुकानों समेत किराना दुकानों में भी जांच कर सैंपल लेवल सामानों को बनाने वाले के डिटेल,एक्सपायरी डेट आदि की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दुकान संचालन में कई गड़बडिय़ां पाई जा रही है। जिसमें सुधार के लिए दुकान संचालकों को कड़ा निर्देश दिया गया है।