
गिरिडीह : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गिरिडिह जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं तैयार है। कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराने के उद्देश्य से उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और पुलिस अधिक्षक अमित रेणू के नेतृत्व में गिरिडीह शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया, फ्लैग मार्च में अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गिरिडीह, गिरिडीह के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारीगण एवं पुलिस बल उपस्थित थे।
इस दौरान उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस वैश्विक लड़ाई में सबकी सहभागिता जरूरी है। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें एवं जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदमों एवं इससे संबंधित किए जा रहे कार्यों में सहायता करते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे, जिससे कि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे से संपूर्ण जनमानस को बचाया जा सके। उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों से अपील किया कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का उचित अनुपालन करें। साफ-सफाई रखें, सावधानी बरतें, फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर का नियमित उपयोग करें

विज्ञापन
इधर पंचबा थाना पुलिस के द्वारा भी पंचबा इलाके में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को कोविड-19 बचने की अपील की गई।फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने लोगों को फेस मास्क लगाकर ही चलने की अपील की, उन्होंने पंचबा वासियों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए भीड़ भाड़ के इलाकों से दूर रहने और बेवजह घरों से नहीं निकलने की अपील की है। और सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही है