
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के भण्डारीडीह शांति नगर में गुरुवार की सुबह एक खपरैलनुमा घर में अचानक आग लग गई। मौके पर हो-हल्ला पर स्थानीय लोग जुटे और अपने-अपने स्तर से आग बुझाने में जुट गए।

विज्ञापन
वहीं घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। खपरैल मकान स्थानीय गुल्लू चौधरी का है और उन्होंने एक परिवार को किराए पर दे रखा है। घटना से घर में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि आग कैसे लगी इसके स्पष्ट कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

