गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआटांड में हुए गोलीकांड संलिप्त एक अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधी जितेंद्र दास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अगदोनी का रहने वाला है, पुलिस ने उसे उसके घर से ही गिरफ्तार किया। सोमवार को एसडीपीओ अनिल सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जालंधर महतो पर गोली चलाने वाला अपराधी जितेंद्र दास को पुलिस ने अगदोनी से गिरफ्तार किया है और घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल भी बरामद किया है, उन्होंने बताया कि जमीन विवाद को लेकर अपराधी के द्वारा जालंधर महतो को गोली मारा गया था।
उन्होंने कहा कि इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी। प्रेस वार्ता में मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम, महिला इंस्पेक्टर मनीषा विरूनी समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।