
देवरी : थाना क्षेत्र के नायकडीह स्थित ऐतवारी साव के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।आग देखते ही देखते पूरे घर में फैल गया।जिससे घर में रखा पुआल भी आग के जद में आ गया।इधर ग्रामीणों के द्वारा डीजल मशीन लगाकर लगभग 2 घंटे तक आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत किया गया।लेकिन आग की लपटे कम नहीं हो रही थी।बाद में अग्नि शमन की टीम मौके पर पंहुची और घंटो मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग बुझाने के लिए घर का पुर छत ग्रामीणों के सहयोग से हम्मड़ मार मार कर तोड़ा गया उसके बाद आग बुझाई गई। शॉर्ट सर्किट इतना जबरदस्त था कि गांव के दर्जनों घरों का मोबाईल चार्जर,पंखा जल गया।

विज्ञापन
पीड़िता एतवारी साव ने बताया कि इस आगलगी से लगभग 10 लाख का नुकसान हुआ है आग बुझाने के लिए पूरे घर का छत तोड़ देना पड़ा। वहीं आग बुझाने के क्रम में सुराजी मोसमत का खपड़ैल घर भी नष्ट हो गया, इधर पीड़िता ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

