
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिरसिया वार्ड न0 12 में बीती रात खलिहान में आग लग जाने से हजारों रुपए का अनाज जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार सिरसिया निवासी अर्जुन रजक के खलिहान में अग लग जाने से धान का बीड़ा पूरे जलकर राख हो गया।

विज्ञापन
बताया गया कि रात के लगभग 1 से 2 बीच खलिहान के मालिक अर्जुन रजक ने देखा कि खलिहान धू-धू कर जल रहा है। इसके बाद उन्होंने हो हल्ला मचाना शुरू किया जिसके बाद आसपास के लोग जमा हुए और मिलकर आग बुझाया।
इधर इस घटना से खलिहान के पास स्थित खटाल में बंधे जानवर भी रात में इधर-उधर भाग गए हैं। घटना की सूचना स्थानीय वार्ड पार्षद व पुलिस सहयाता केंद्र को दे दी गयी है।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

