बेंगाबाद : प्रखंड क्षेत्र के ताराजोरी पंचायत स्थित केंदुआटांड गांव में मंगलवार को रीतलाल टुडु के घर में अचानक आग लग गई. अगलगी की इस घटना में घर में रखे 13 हजार नकद, 10 क्विंटल चावल, छोटे छोटे बच्चे के कपड़े जेवर समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया. इस दौरान घर में दो बच्चे भी सो रहे थे, जिनको ग्रामीणों ने समय रहते बाहर निकाल लिया.
आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीण आग नहीं बुझा पाये. बाद में आगलगी की सूचना पर गिरिडीह से फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. तब तक घर का सारा सामान,कपड़ा जेवर,नगद राशि,धान,चावल आदि जलकर राख हो चुका था. शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लगने की बात कही जा रही है.
घटनास्थल पर पहुंचे बेंगाबाद पुलिस के ASI राजेश कुमार ने मानवता का परिचय देते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग किया. वहीं मौके पर पहुंचे युवा नेता रवि लाल हांसदा व रंजीत मरांडी ने पीड़ित परिवार को प्रशासन से मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.