गावां : थाना क्षेत्र के पिहरा पश्चिमी पंचायत स्थित जगदीशपुर में गत दिन संदिग्ध परिस्थिति में बरामद विवाहिता की शव के मामले में पति समेत समेत चार लोगों पर गावां थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। मृतका के पिता प्रदीप साव ने थाना में आवेदन देकर दामाद विकेंद्र साव, संतोष कुमार साव, रिंकी देवी एवं शारदा देवी पर अपनी बेटी को जान से व डायन भूत कर मारने का आरोप लगाया है।
थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आधार पर गावां थाना में कांड संख्या 113/21 दफा 304 बी 3/4 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।