
गावां : हीरोडीह थाना क्षेत्र के सिगोडीह निवासी कृष्ण कुमार कंचन पिता वासुदेव यादव ने गावां थाना में आवेदन देकर पथ निर्माण के संवेदक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। आवेदन में कहा गया है कि गावां थाना क्षेत्र के गदर आरईओ पथ से नावाडीह तक तीन किमी पथ का निर्माण संवेदक तिसरी थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी सत्यनारायण प्रसाद यादव पिता काली यादव के साथ मिलकर 50 प्रतिशत पार्टनशिप पर करवाया था। पथ निर्माण में मेरे द्वारा 30 लाख रूपये खर्च किए गए। विभाग से सारे रूपयों का भुगतान हो जाने के बावजूद भी सत्यनारायण यादव के द्वारा रूपयों का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

विज्ञापन
बार बार मांगने पर भी वे रूपये देने से इनकार कर रहे हैं। मामले में थाना प्रभारी सुरज कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर गावां थाना में कांड संख्या 76/21 दफा 406, 420 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।