गिरिडीह : शैलपुत्री आयरन एंड स्टील लिमिटेड के सुपर नेक्स्ट छड़ के डुप्लीकेसी मामले में मुफ्फसिल थाना पुलिस द्वारा रिसकॉन स्टील के संचालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं इस मामले में अनुसन्धान की जिम्मेवारी प्रमोद कुमार को सौंपी गयी है. शनिवार को इस मामले में मुफ्फसिल पुलिस द्वारा एक बार फिर रिसकॉन स्टील में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर सुपर नेक्स्ट का डुप्लीकेट छड़ बरामद किया गया है. वहीं अब पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
गौरतलब है कि इस मामले में शैलपुत्री आयरन एंड स्टील लिमिटेड के निदेशक राकेश कुमार बरनवाल ने आईपी लीगल एजेंसी का सहयोग लिया था. जिसके बाद इसका खुलासा हो सका और इस मामले में उन्होंने लिखित आवेदन देकर मुफ्फसिल थाना पुलिस से कार्रवाई की मांग है. जिसके बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. जब्त किए गए डुप्लीकेट छड़ की कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है.