
गावां : प्रखंड में दीपोत्सव का त्योहार श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया गया। उक्त अवसर पर पटना चौक पर भव्य काली की प्रतिमा का निर्माण करवाकर पूजन अर्चन किया गया। शुक्रवार को काली प्रतिमा दर्शन हेतु काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

विज्ञापन
इसी प्रकार पिहरा साहु समाज भवन, खास पिहरा व कहुआई में गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा का निर्माण करवाकर पूजन अर्चन किया गया। मौके पर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व घरों में भी लक्ष्मी गणेश की अर्चना की गयी व घरों की छतों को दीपक से सजाया गया। अहले सुबह से ही साज सज्जा, मिठाई, पूजन सामग्री व फल की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गयी।