प्रशासनिक पहल और पदाधिकारियों के आश्वासन पर बगोदर के घाघरा साइंस कॉलेज के छात्रों का आमरण अनशन समाप्त
बगोदर के घाघरा साइंस कॉलेज के 12वीं के छात्रों द्वारा लॉकडाउन अवधि का फीस माफ करने की मांग को लेकर बुधवार से चल रहा आमरण अनशन गुरुवार को प्रशासनिक पहल के बाद समाप्त हो गया, तीन महीने की फीस माफी पर सहमति बनने के बाद यह अनशन समाप्त हो गया है, साथ ही कहा गया है कि तीन महीने की और फीस को माफ करने के सम्बंध में कॉलेज प्रबंधन कमिटी अपनी बैठक में विचार करेगी।
छात्र एक साल की फीस माफी की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना देने के बाद बुधवार को आमरण अनशन पर बैठ गए थे,
अनशन के दूसरे दिन सीओ आशुतोष कुमार ओझा, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, बगोदर पश्चिमी के मुखिया लक्षमण महतो, उपमुखिया विक्की कुमार आदि कॉलेज पहुंचे और अनशनकारी छात्रों से बातचीत करते हुए अनशन तोड़ने की अपील की, जिसके बाद लोकडौन के तीन महीने अवधि की फीस माफी पर फिलहाल सहमति बनी है साथ ही कहा गया है कि कॉलेज प्रबंधन कमिटी की बैठक में और तीन महीने की फीस माफी पर विचार किया जाएगा, यदि बैठक में बात बनती है तो कुल छह महीने की फीस माफ् हो जाएगी, पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद छात्रों ने अनशन तोड़ दिया, अनशन में बैठे छात्रों में अमन कुमार, पप्पू कुमार, फैजान अंसारी, अनुज कुमार, रामकुमार पांडेय, प्रेम कुमार आदि शामिल थे। साथ ही अन्य छात्र भी अनशनकारियों के समर्थन में बैठे थे।