
गिरिडीह : सेवानिवृत्ति पर मंगलवार को पुलिस जिला नियंत्रण कक्ष में पूर्व मेजर व यातायात प्रभारी नारायण सोरेन को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इस मौके पर पुष्पगुच्छ व साल देकर नारायण सोरेन को सम्मानित किया गया।

विज्ञापन
बताया गया कि नारायण सोरेन गिरिडीह जिला में 24 अगस्त 2018 तक मेजर के पद पर कार्यरत थे उसके बाद उन्हें गिरीडीह में यातायात की व्यवस्था देखने का भी प्रभार मिला। वर्तमान में जिला नियंत्रण कक्ष में अपनी सेवा दे रहे थे।
विदाई समारोह में अवर सहायक निरीक्षक महेश्वर देवगम,शिवाधार सिंह,हवलदार कुमुन्द कुमार,मनीष कुमार,चिंता कुमारी,निशा कुमारी,उषा कुमारी सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।