
गावां :प्रखंड के निमाडीह पंचायत के चरकी मे लगभग 100 वर्षों से हो रहे काली पूजा को काली पूजा समिति के द्वारा ग्रामिणों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बडी धूमधाम से मनाया गया। पूजा पंचायत के समस्त ग्रामीणों की भगीदारी तथा सहयोग से संपन्न कराया जाता है। काली पूजा के अगले दिन मेला का भी आयोजन किया जाता है जो दो दिनो तक चलता है। मेला देखने के लिए पंचायत के लोगों के साथ साथ पूरे प्रखंड से लोग आते है।

विज्ञापन
पूजा के दूसरे दिन मां काली को अंतिम विदाई दी जाती है। जिसमे पंचायत के पूरे ग्रामीण शामिल होते हैं। मां काली की अंतिम विदाई में धानेश्वर यादव, विजय यादव, आलोक यादव, संजय यादव, शिवकुमार यादव, मनोहर राम, दिनेश यादव ,सुरेंद्र राय ,रामू राय, सुरेंद्र यादव ,अभिलेश यादव ,उमेश यादव ,रंजित राउत, सुरेश यादव,मनू राम, राहुल यादव,अजित राउत, सुरेश कुमार समेत पंचायत के सैकडो महिला पुरूष शामिल थे।