
गिरिडीह: जिले के फेमस फुटबॉल खिलाड़ी व झारखंड फुटबॉल संघ के कार्यालय सचिव परवेज कैसर का निधन हो गया है. बता दें कि परवेज कैसर नेशनल खिलाड़ी रह चुके थे. उनके निधन से खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल प्रेमियों में मातम है.

विज्ञापन
लोगों ने बताया कि उन्होंने अपना पूरा जीवन खेल को ही समर्पित किया था. फुटबॉल के स्तर को बढ़ावा देने में भी उनकी अहम भूमिका थी. उनके मार्गदर्शन में चलकर कई खिलाड़ियों ने मुकाम हासिल किया है. निधन की सूचना पर शहर के भंडारीडीह स्थित उनके घर में अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लग गया. उनके जनाजे में भी काफी संख्या में लोग शामिल हुए. उन्हें भंडारीडीह कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया.