भाग खड़े हुए धंधेबाज
गावां : पुलिस व आबकारी विभाग के द्वारा शनिवार को अवैध महुआ चुलाई के खिलाफ कई गांवों में व्यापक अभियान चलाकर अवैध जावा महुआ को नष्ट किया गया। थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि प्रखंड स्थित पसनौर, गावां, डुमरझारा, गाढ़ी सांख, लोरियाटांड़ समेत कई स्थानों में छापामारी अभियान चलाकर लगभग 400 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया है।पुलिस बल को आते देख अवैध धंधेबाज घने जंगलों का फयदा उठाकर भाग गये। उक्त स्थानों में शराब भट्ठियों व उपकरणों को भी नष्ट किया गया है।