डुमरी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के रूझान आने शुरू हो गए है. बता दें, पहले राउंड और दूसरे राउंड की गिनती के बाद तीसरे राउंड की गिनती हुई. इसके बाद अब चौथे राउंड की भी गिनती पूरी हो गई है. इस राउंड की काउंटिंग के बाद बेबी देवी एक बार फिर से आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को पीछे छोड़ते हुए आगे निकली हुई नजर आ रही है.
चौथा राउंडः यशोदा देवी से बेबी देवी फिर आगे
चौथे राउंड की गिनती भी पूरी हो चुकी है. इस राउंड की काउंटिंग के बाद बेबी देवी फिर से एक बार आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गई है. चौथे राउंड के बाद जेएमएम 670 वोट से आजसू से आगे चल रही है. इस राउंड में जेएमएम को 14661 मत मिले है जबकि आजसू को 13991 वोट मिले हैं. वहीं एआईएमआईएम को 595 वोट मिले हैं.