
फुटकर विक्रेताओं को वेंडिंग जोन में दुकान लगाने का दिया गया आदेश
गिरिडीह : जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से बुधवार की सुबह शहरी क्षेत्र के गांधी चौक से लेकर बड़ा चौक के इलाके को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान सड़क किनारे सब्जी आदि की दुकान चलाने वालों को वेंडिंग जोन में दुकान लगाने का आदेश दिया गया। वहीं सड़क किनारे इधर उधर खड़ी गाड़ियों का चालान काटा गया। साथ ही कई गाड़ियों को जब्त कर नगर थाना ले जाया गया। वहीं मौके पर मौजूद जेसीबी के जरिये दुकान के बाहर बांस तिरपाल लगाकर किये गए अतिक्रमण को हटवाया गया।

विज्ञापन
बताया गया कि सड़क के अगल-बगल ठेले, खोमचे, सब्जी आदि की दुकान लगाने से हमेशा यहां सड़क जाम की समस्या बनी रहती है। कई बार यहां दुकान आदि नहीं लगाने के लिए अपील की जा चुकी है। मगर इसके बावजूद लोग सड़क किनारे बैठ जाते थे। इसलिए आज से विशेष अभियान की शुरुआत की गई हैं, ताकि लोग वेंडिंग जोन में ही अपनी दुकान लगाएं। सड़क जाम की समस्या न हो।
अभियान में गिरिडीह अनुमंडल पदाधिकारी, डीटीओ रोहित सिन्हा,डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल सिंह, नगर निगम के अर्बन प्लानर मंजूर आलम, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, यातायात इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव समेत नगर निगम के कर्मी शामिल थे।