
गावां : पंचायत भवन में गुरुवार को रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों व रोजगार सेवकों ने बैठक कर मनरेगा वार्षिक कार्य योजना अभियान को सफल बनाने की रणनीति बनाया। बताया गया कि उप विकास आयुक्त के दिशा निर्देश पर यह बैठक का आयोजन किया गया है।

विज्ञापन
इसमें मुख्य रूप से ग्रामीण विकास विभाग के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना व सबका योजना, सबका विकास को लेकर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसके अलावा रणनीति में ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्यों को तेज करने की भी योजना बनाई गई। साथ ही उपस्थित सैकड़ों मजदूरों से जॉब कार्ड बनाने को भी लेकर भी आवेदन लिया गया।
मौके पर अजीत पांडेय, विवेक सिन्हा, राजेश तुरी, गुड्डू सिंह, पुक्कु सिंह, शुभम सिसोदिया, विशाल राणा, संतोष चौधरी, सुनैना देवी, रीना देवी, पूजा देवी, भगवान मिस्त्री समेत कई लोग मौजूद थे।