गिरिडीह : आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को गांडेय प्रखंड के कम मतदान केंद्र वाले क्षेत्र पुतरिया (बलकुडीह) मतदान केंद्र में मतदाता हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान वहां के मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक व प्रोत्साहित किया गया। साथ ही मतदाताओं के बीच मतदाता प्रतिज्ञा शपथ पाठ कराया गया। इस दौरान प्रभारी पदाधिकारी (स्वीप कोषांग) सह जिला मास्टर ट्रेनर प्रवीण कुमार ने स्थानीय लोगों को वोट के महत्व की जानकारी दी। साथ ही सभी लोगों से लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई।