हीरोडीह : थाना क्षेत्र के कई दुकानों में छापेमारी कर बिजली चोरी करते लोगों को विभागीय अधिकारियों ने पकड़ा है। इस सम्बंध में विधुत आपूर्ति प्रशाखा जमुआ के कनीय अभियंता पीएन सहाय ने हीरोडीह थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है।
बिजली चोरी करते ये पकड़ाए
विभागीय अधिकारियों ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के नीमाडीह के अंसारी चौक स्थित दुकान में बिजली चोरी करते पाए जाने पर मो. इसराइल, मो हजरत मियां, सद्दाम अंसारी, धुरेता मोड़ में जमीला खातून, रेणु देवी, उमेश मोदी एवं सिहोडीह ग्राम के दीपक विश्वकर्मा के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।
रिपोर्ट : दीपक