
देवरी : रानीडीह पावर सबस्टेशन में करेंट के चपेट में आने बिजली मिस्त्री भुनेश्वर रविदास की मौत हो गई।मृतक देवरी के बंगारो गांव का रहने वाला है।इधर घटना की सुचना मीलते ही मृतक के परिजन पवार सबस्टेशन पंहुच गए।और शव के साथ हंगामा करने लगे।वहीं घटना की सूचना मिलते ही देवरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है।इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने खेदुवाडीह खिजरी मुख्य मार्ग के मंडरो के पास सड़क जाम कर दिया। जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गया।

विज्ञापन
देवरी पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी मंडरो पहुंचकर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को घंटो मशक्कत के बाद समझा बुझाकर शाम करीब 5 बजे रोड जाम को हटाया।इधर देर शाम तक पावर सबस्टेशन में परिजनों का हंगामा जारी रहा।फिलहाल पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी परिजनों को समझने में जुटी है।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

