
गावां : प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय पसनौर के आठ छात्र छात्राओं ने पॉल्टेक्निक प्रवेश परीक्षा 2021 में सफलता का परचम लहराया है। सभी छात्र छात्राओं को सेवानिवृत रेलवे पदाधिकारी पवन कुमार के द्वारा एक माह तक निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया था।

विज्ञापन
परीक्षा में मोहित कुमार, अंजली कुमारी, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, शीतांशु कुमार, रींकु कुमारी, अंकित कुमार एवं रंजु कुमारी को सफलता मिली है। पवन कुमार ने कहा कि यदि मेहनत सच्चे मन से किया जाय तो सफलता आवश्य मिलती है। छात्र छात्राओं की सफलता पर ग्रामीणों व अभिभावकों ने बधाई दी है।