गिरिडीह जिले में शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया ईद उल फितर,कोरोना संकट के कारण मुस्लिम भाइयों ने घरों में ही की नमाज

गिरिडीह : जिले भर में शुक्रवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया। कोरोना महामारी के कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में ही ईद की नमाज अता की। कोविड संक्रमण के चलते ईद मनाने के लिए एक साथ एकत्रित नहीं हुए। ईद पर कोरोना संक्रमण के खात्मे और अमन चैन की दुआ मांगी।

विज्ञापन
रोजेदार के लिए ईद-उल-फितर अल्लाह की तरफ से इनाम है। ईद के दिन रोजेदार के सारे गुनाह माफ कर दिए जाते हैं।खुशी वाली ईद पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने पहली बार हिजरी सन दो में अपने दोस्तों के साथ मनाई थी। तभी से ईद मनाने की परंपरा शुरू हुई। कोरोना महामारी के चलते सरकार के निर्देशानुसार गिरीडीह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अपने-अपने घरों पर ही अदा की और सभी ने कोरोना महामारी के खात्मे के लिए, मुल्क की तरक्की, सब की हिफाजत, अमन चैन और आपसी भाईचारा कायम रहने की दुआ मांगी।