
गिरिडीह : मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।शहर से लेकर गांव तक मुस्लिम समाज के लोगों ने इस मौके पर जुलूस निकाला।मिलादुन्नबी के मौके पर सदर प्रखंड के सिकदारडीह पंचायत में बच्चों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रभात फेरी निकाली और अपने मोहल्ले के लोगों को हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस पर ईद मिलादुन्नबी को लेकर बधाई दिए।

विज्ञापन
इस बावत अंजुमन कमेटी के लोगों ने बताया कि सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है और हम सभी अपने मोहल्ले में ही घूम कर घर घर जाकर लोगों को ईद मिलादुन्नबी की बधाई दे रहे हैं।इधर धनवार प्रखंड में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकाला।इस दौरान जुलूस में शामिल मुस्लिम समाज के लोगों ने ‘सरकार की आमद मरहबा’ सरीके नारा लगाते हुए लाल बाजार, ममाअहरी, भतुआटांड़, सिमराटांड़ होते हुए ख़ोरीमहुआ पहुंची। वहीं जुलूस के मद्देनजर पुलिस प्रशासन मुस्तेद नज़र आई। जगह-जगह पुलिस के जवान लगे हुए थे।