डुमरी(गिरिडीह ) : कोरोना महामारी में हुए संपूर्ण लॉक डाउन में प्रशासन द्वारा किए गए व्यवस्था का जायजा लेने झारखंड के शिक्षा मंत्री सह डुमरी के विधायक जगरनाथ महतो रविवार दोपहर डुमरी पहुंचे। इस दौरान सबसे पहले वे डुमरी स्थित एफसीआई गोदाम पहुंचे और अनाज आवंटन को लेकर जानकारी ली। मौके पर मंत्री ने एफसीआई गोदाम प्रबंधक को निर्देश दिया कि सही समय पर डीलरों को डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से अनाज मुहैया करवाएं अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी होगी तो सीधे कार्रवाई की जाएगी ।
इसके बाद डुमरी प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बंकिरा से क्षेत्र के गरीबों के लिए अनाज की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि हर गरीब तक अनाज पहुंचे इसे सुनिश्चित करें। कहा कि अनाज के अभाव में किसी की मौत नहीं होनी चाहिए । मौके पर डुमरी प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बंकिरा ने मंत्री को बताया कि सभी पंचायतों के अत्यंत गरीबों के लिए 10- 10 किलो अनाज का आवंटन कर दिया गया है, वहीं विशेष परिस्थिति के लिए संबंधित पंचायत के मुखिया के खाते में 10 – 10 हज़ार रुपये भेज दिए गए हैं।।
मंत्री के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को दाल-भात केंद्र की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया। मंत्री श्री महतो ने कहा कि डुमरी के सभी क्षेत्रों में दाल भात केंद्र को खोलें ताकि दूर-दूर से आने वाले राहगीरों को भी भोजन की कोई दिक्कत नहीं हो सके । संभावित करोना मरीजों के लिए प्रशासन द्वारा बनाए जा रहे डिस्टेंशन सेंटर का भी उन्होंने जायजा लिया।
जनता ने लॉकडाउन को सफल बनाया है
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने लॉकडाउन को सफल बनाया है, अभी तक झारखंड में एक भी करोना पॉजिटिव व्यक्ति नहीं मिले है। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि करोना से बचना है तो लॉकडाउन का खुद पालन करें , संयमित रहे तथा दूसरों को भी लोक डॉन का पालन करवाएं ।