
गावां : गावां हाई स्कूल के बगल में पनसोखा निर्माण के दौरान निर्माणाधीन शौचालय टंकी के दीवार गिरने से वहां काम कर रहे दो मजदूर दब गए। घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
बताया जाता है कि गावां हाई स्कूल के बगल निवासी जगदीश राय का 40 वर्षीय पुत्र सुमंत राय एवं मनी राय का पुत्र पंकज राय दोनों गावां हाई स्कूल के बगल में निर्माणाधीन शौचालय टंकी के बगल में बन रहे पनसोखा में काम कर रहे थे। इसी बीच निर्माणाधीन शौचालय टंकी का दीवार अचानक गिर गया। जिसमें काम कर रहे दोनों मजदूर वहीं दब गए।

विज्ञापन
बाद में ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में उसे गावां अस्पताल लाया गया, जहां डॉ हब्बीबुलह खान ने सुमंत राय को मृत घोषित कर दिया व घायल पंकज राय को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों के चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन है।