सड़क दुर्घटना में दो सगे मासूम भाइयों की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम, पूर्व विधायक ने स्वजनों को बंधाया ढांढस

गावां : थाना क्षेत्र के बेन्ड्रो में गत दिन सड़क हादसे में मृत दो मासूम भाइयों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ। इस घटना से पूरे परिवार व समाज के लोगों को झकझोर कर रख दिया। सोमवार को दोनों मृत मासूम बच्चे की शवों को कब्र में दफना दिया गया।

विज्ञापन
मामले की सूचना पर सोमवार को उनके परिजनों को ढाढ़स बंधाने उनके घर खरसान पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी पहुंचे और स्वजनों को सांत्वना दिया। कहा कि इस दुःख की घड़ी में मैं और हमारी पार्टी भाकपा माले 365 दिन 24 घंटा हमेशा आपके हर सुख दुःख में की घड़ी में खड़ी रहेगी।उन्होंने राज्य सरकार एंव स्थानीय प्रशासन से हम मांग किया है कि परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए।
मौके पर भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सकलदेव यादव,अशोक मिस्त्री,भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य संजय दास,मों मुस्लिम अंसारी,खरसान मुखिया मकसूद आलम,भोला यादव,मदन साव,अम्बिका यादव,बिनोद साव,पिंटू यादव,समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।