
गावां : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर खोरिमहुआ डीएसपी मुकेश कुमार महतो, गावां इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी और गावां थानेदार पिंटू कुमार के द्वारा गावां प्रखंड स्थित कलस्टरों के विभिन्न मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रखंड स्थित प्लस टू हाई स्कूल, चिहुटिया हाई स्कूल, मंझने स्कूल और पसनौर आदि के कलस्टरों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएसपी मुकेश कुमार महतो ने बताया कलस्टरों के अंतर्गत मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया साथ ही अन्य जरूरी सुविधाओं को बहाल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। कहा की मतदान केंद्रों पर शांति पूर्ण माहौल में मतदान करवाने को लेकर बूथों पर जरूरी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

