Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

नगर निगम क्षेत्र के 22 नंबर वार्ड में पीने का पानी की हुई घोर किल्लत, रात जगा कर लोग पानी की कर रहे हैं व्यवस्था

183
Below feature image Mobile 320X100

गिरिडीह : नगर निगम में शहर से सटे कई मुफ्फसिल इलाकों को भी जोड़ दिया गया है।लेकिन इन इलाकों में लोग मूलभूत समस्याओं से काफी परेशान हैं। नगर नगर निगम होने के बावजूद इन इलाकों पर नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है। जिस कारण इन इलाकों में इस भीषण गर्मी में पानी की घोर किल्लत हो गई है वार्ड नंबर 22 के चैताडीह, पेशराबहिहार, कमरसाली, धोबियाअहरी आदि मुहल्ले में रहने वाले लोगों को पानी की घोर किल्लत उठाना पड़ रहा है। यहां का अधिकांश चापानल खराब पड़ा है। वही कुआँ भी सूख चुका है। जिन कुंओं में कतरा भर पानी है उस कुए से पानी लेने के लिए लोगों को नंबर लगाना पड़ता है। रात जगा कर लो अपनी पानी की समस्या दूर करने में लगे रहते हैं। इन क्षेत्रों में पानी की किल्लत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां एक और नाली का बहता हुआ गंदा पानी से लोग नहा रहे हैं। वही प्यास बुझाने के लिए काफी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। नगर निगम की ओर से 2 वर्ष पूर्व ही इन क्षेत्रों में पाइपलाइन बिठाया गया है, परंतु उसका कनेक्शन अभी तक नहीं दिया गया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

कोरोना का हाल में जहां एक और सरकार लोगों से बेवजह ना निकलने की अपील कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पानी की घोर किल्लत को लेकर लोग सुबह शाम व रात विभिन्न क्षेत्रों में बाल्टी व गैलन लेकर भटकते रहते हैं। इस बाबत मुहल्ले के लोगों ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर वार्ड पार्षद से लेकर नगर निगम व प्रशासन से कई बार गुहार लगाई गई, परंतु इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया गया है।

VO2- इधर इस वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि अशोक रजक ने कहा कि वार्ड में पानी की समस्या को लेकर उन्होंने बोर्ड मीटिंग में अपनी बात रखी है जल्द ही इलाके में पानी सप्लाई शुरू कर दिया जाएगा ।

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

--------------------- विज्ञापन --------------------- --------------------- विज्ञापन ---------------------

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250