
गिरिडीह : शहर के धरियाडीह स्थित ओपन माइंडस ए बिड़ला स्कूल द्वारा कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्रों के बीच शनिवार को ऑनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बच्चों ने हर्षोल्लास से हिस्सा लिया और सतरंगी रंगों को अपने कला के जरिये प्रदर्शित किया.

विज्ञापन
इस बाबत प्राचार्य ममता शर्मा ने बताया गया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के सफल छात्रों को पुरुस्कृत किया जायेगा. इसके साथ ही साप्ताहिक एक्टिविटी में भी सफल छात्रों को पुरुस्कृत किया जायेगा.