राज्यपाल के हाथों मिला सम्मान
गिरिडीह : कोरोना काल में जब खून का रिश्ता भी साथ छोड़ रहा था। मदद से सभी जी चुराने लगे थे। ऐसे विपरित समय में सामने आकर दूसरों की सेवा करने वाले झारखंड राज्य के 24 विभूतियों को अखबार दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के द्वारा राजधानी रांची में कार्यक्रम आयोजित कर अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गवर्नर रमेश बैस व विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो मौजूद रहे। इस समारोह में गिरिडीह जिले के जमुआ में संचालित क्रेस्ट केयर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के निदेशक डॉ सुशील कुमार को भी सम्मानित किया गया। राज्यपाल रमेश बैस के हाथों उन्हें सम्मानित किया गया।
राज्यपाल के हाथों अचीवर्स अवार्ड पाकर डॉ सुशील काफी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सेवा के लिए सम्मान दिए जाने पर धन्यवाद ज्ञापन किया। साथ ही कहा कि सेवा का सिलसिला निरंतर जारी रहेगा।

विज्ञापन
कर्मियों ने दी बधाई
वहीं अस्पताल कर्मी भी निदेशक डॉ सुशील के सम्मानित होने पर काफी खुशी महसूस कर रहे हैं। सभी ने इसको लेकर डॉ सुशील कुमार को बधाई दी है।
इन्हें किया गया सम्मानित
गौरतलब है कि कार्यक्रम में कुल 24 विभूतियों को सम्मानित किया गया है। सम्मान पाने वालों में अमरेश कुमार, डॉ अनुज कुमार, अनुराग मिश्रा, कुमुद झा, कुंदन कुमार, कुसुम, रंजीता सिंह मुंडा, लाल प्रवीर नाथ शाहदेव, महबूब आलम, डॉ मणि मुक्ता, मनीष कुमार, मुकेश लाल, नवजोत अलंग रूबल, रंजीत सिंह राजपाल, डॉ पंकज कुमार, डॉ पंकज सोनी, पिंकी कुमारी, डॉ प्रकाश, प्रवीण गोस्वामी, रश्मी साहा , सजीत लकड़ा, शाहनवाज, डॉ सुशील कुमार, वंदना उपाध्याय,विश्वजीत घटक शामिल हैं।