डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ पी हाजरा ने बांटा कोविड -19 उपकरण, उद्योगपति ज्योति शाह ने दिया दान में कई उपकरण

गिरिडीह : बी एन एस डी ए वी पब्लिक स्कूल एवं जाइटिक्स समूह के चेयरमैन समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित उद्योगपति ज्योति कुमार साहा अपने पैतृक निवास स्थान मिर्जागंज के बदडीहा-2 पंचायत क्षेत्र स्थित द किस्टो कुमार साहा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट साहा कोठी परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मिर्जागंज के सहयोग से एक दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण एवं कोविड-19 उपकरण दान शिविर का आयोजन किया। मौके पर अंचलाधिकारी जमुआ द्वारिका बैठा, मेडिकल आफिसर जमुआ डां राजेश दूबे, एल एम सी, मेंबर बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के तरुण सामंतो,उपमुखिया जितेंद्र साहू, किशन साहा, संतोष लहरी, पवन लहरी उपस्थित रहे।

विज्ञापन
बी एन एस डीएवी पब्लिक स्कूल के सहायक क्षेत्रीय निदेशक एवं प्राचार्य डॉ पी हाजरा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर जे के साहा ने क्षेत्र के कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित मरीजों की जरूरत को देखते हुए बी एन एस डीएवी पब्लिक स्कूल के सहायक क्षेत्रीय निदेशक एवं प्राचार्य डॉ पी हाजरा के माध्यम से दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 20 ऑक्सीमीटर, 20 थर्मल स्कैनर डिवाइस को अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा एवं मेडिकल आफिसर जमुआ डां राजेश दूबे के हाथों सौंपा।प्राचार्य डॉ पी हाजरा ने बताया कि श्री जेके साहा के ह्रदय में अपने पैतृक निवास मिर्जागंज के लोगों के प्रति लगाव एवं स्नेह का भाव है। वे क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहते हैं और अपनी तरफ से हर संभव मदद भी करते हैं। इस आपातकालीन संकट की घड़ी में क्षेत्र के लोगों के लिए उनकी जरूरतों को देखते हुए, उन्होंने सहयोग के रूप में यह डिवाइस उपलब्ध करवायी है। ताकि क्षेत्र के लोगों का इलाज व्यवस्थित ढंग से हो सके उन्हें अन्य स्थानों पर न जाना पड़े।
इस टीकाकरण शिविर में मिर्जागंज व आसपास के क्षेत्रों के 18 वर्ष से 45 वर्ष से अधिक के सैकड़ों लोगों एवं उनके परिजनों ने वैक्सीन लगवाया। अंचलाधिकारी जमुआ द्वारिका बैठा ने शिविर में आए क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया तथा कहा कि कोरोना जैसी गंभीर परिस्थिति में अनेक समाजसेवी संस्थाएं एवं गणमान्य व्यक्ति आगे आ रहे हैं। यह एक अच्छी पहल है।