
गिरिडीह : कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीब और असहाय की मदद में जिला तेलीक साहू सभा के लोग भी आगे आए हैं. सदर प्रखंड के गादी श्रीरामपुर पंचायत में जिला तेलीक साहू सभा के द्वारा बुधवार को गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस बाबत सभा के अध्यक्ष बाल गोविंद साहू और गादी श्रीरामपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मणिलाल साहू के द्वारा 100 गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

विज्ञापन
मौके पर अशोक साव, धर्म प्रकाश, मनोज साव, डॉ मुकेश साव, संजय कुमार साव, हरगौरी प्रसाद साव, पिन्टु साव, संजय कुमार साव, सुजीत रंजन, डॉक्टर अनिल साव, डॉक्टर सनातन साव, रामेश्वर यादव, अरुण साव, राजू साव, मोनादीप साव, फूलचंद गुप्ता आदि लोग मौजूद थे.