
गांडेय : जिला पंचायतीराज पदाधिकारी की टीम के द्वारा बुधवार को गांडेय प्रखंड के पर्वतपुर में जलमीनार योजना का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पंचायत के मुखिया से पंचायतीराज विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने ऑनलाइन पूछताछ की तथा जलमीनार योजना की विस्तृत जानकारी ली।

विज्ञापन
मौके पर उपस्थित जिला पंचायतीराज विभाग के शिवशंकर प्रसाद की टीम के द्वारा ग्रामीणों को पेयजल सुविधा के लिए पर्वतपुर में लगे जलमीनार योजना की गहनता से पड़ताल की गयी। जलमीनार योजना में लगे टंकी, सोख्ता, सोलर, मोटर समेत जलमीनार योजना के तहत सामानों की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार के साथ लाभुक समिति की एग्रीमेंट समेत आपूर्ति सामान के गुणवत्ता की भी जांच की गयी।
मौके पर पर्वतपुर पंचायत के मुखिया मो मसरुद्दीन अंसारी, पंचायत सचिव मो मनीरउद्दीन समेत पंचायत के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।