
गिरिडीह : रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के आईपीपी स्व भगवान दास भदानी की स्मृति में उनके परिवार द्वारा शुक्रवार को दिवाली के अवसर पर ज़रूरतमंदों के बीच रोटरी आहार वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत 190 पैकेट मिठाई, नमकीन, फल, बिस्किट, मोमबत्ती आदि का वितरण किया गया। क्लब के सदस्य स्व भदानी के परिजनों के साथ गिरिडीह गांडेय मुख्य मार्ग के दिघरियाखुर्द पहुंचे और आदिवासी पुरुष, महिला और बच्चों के बीच खाद्य पैकेट वितरित किया।

विज्ञापन
बताया गया कि यह गांव आदिवासियों का अत्यंत गरीब बस्ती है और इसमें लगभग 1200 गरीब आदिवासी रहते हैं। हरेक परिवार को एक पैकेट दिया गया। लाभुक आदिवासी परिवारों को चिन्हित करने में ग्रामीण सुशील कुमार हांसदा का अहम योगदान रहा।
क्लब के अध्यक्ष सीए प्रकाश कुमार दत्ता ने बताया की रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर इस गांव के ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार के लिए इस गाँव को गोद लेने जा रहा है। यहाँ रोटरी कम्यूनिटी कॉर्प्स (आरसीसी) की स्थापना होगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्व भदानी के परिजनों के अलावा क्लब के अध्यक्ष सीए प्रकाश कुमार दत्ता, संजय भदानी, सुबोध मोदी, विकास सिन्हा, सुजय राज गुप्ता, विकाश शर्मा, ज्योति प्रकाश गुप्ता, सीए दीपक सोंथालिया, अमित कुमार, राजेंद्र तरवे के अलावा रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष राजन जैन एवं सचिव रवि चुरीवाला भी उपस्थित थे।