
गिरिडीह : श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार को वार्ड नंबर 11, 12 और 13 के लगभग 250 जरूरतमंद परिवारों के बीच अनाज एवं अन्य उपयोगी सामानों का वितरण किया गया. वितरण कार्यक्रम गिरिडीह प्रखंड कार्यालय कार्यालय की चारदीवारी में वार्ड पार्षद एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में ट्रस्ट परिवार एवं साध्वियों द्वारा किया गया.
बताया गया कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन की अवधि में छह चरणों में अनाज वितरण का कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात अब शीघ्र ही “मां ज्ञान प्रसादम” का शुभारंभ होने जा रहा है, जिसमें समाज के किसी भी वर्ग के जरूरतमंद, अभावग्रस्त असहाय व्यक्ति मध्यान्ह 12 बजे से 3 बजे तक श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की ओर से खिचड़ी प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे. कहा गया कि जब तक लॉकडाउन है तब तक आसपास के जरूरतमंद का सहयोग करना हम सब का पुनीत कर्तव्य है. ट्रस्ट सब के सहयोग से यह कार्य विभिन्न रूपों में करता रहेगा.

विज्ञापन
अबतक 15 सौ परिवार के बीच किया जा चुका है वितरण
जानकारी दी गयी कि चैत्र नवरात्रि के बाद से आज तक 6 चरणों में 15 सौ परिवारों में चावल, दाल, आटा, आलू, तेल, हल्दी, मिर्च, आयोडीन नामक, गुड़, चीनी आदि का सद्गुरु मां ज्ञान की आज्ञा से वितरण किया और लॉकडाउन जब तक जारी है, तब तक किया सेवा विभिन्न रूपों में सतत जारी रहेगी. सतगुरु मां ने कहा यह प्रयत्न अत्यंत न्यून है. अन्य जिम्मेवार नागरिक भी इस कार्य में जुटे हुए हैं. यह देश की एकता सहचर्यता का अद्भुत दृश्य है जिसमें जात पात सब भूलकर सभी मात्र भारतीय हैं. हम लोग प्रतिदिन कुछ मिनटों के लिए अवश्य ही ईश्वर से प्रार्थना करें कि वे अपनी करुणा बरसा कर भारत एवं समस्त विश्व से महादैत्य कोरोना को दूर भगाएं. करुणा से भगवान की करुणा से ही उबरा जा सकता है. मनुष्य का प्रयत्न और भगवान की प्रार्थना के द्वारा हम शीघ्र ही उबर जाएंगे ऐसा विश्वास है.