
गिरिडीह : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के 77वें जन्मदिन पर गिरिडीह जिला झामुमो कार्यालय में झामुमो नेताओं ने केक काट कर उनका जन्मदिन मनाया और बधाई दी।

विज्ञापन
इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सिंह समेत सभी कार्यकर्ताओं ने शिबू सोरेन की लंबी आयु की कामना करते हुए कहा कि शिबू सोरेन ने अपनी 77 वर्ष के जीवनकाल में आदिवासी, पिछड़े, दलित और शोषित वर्ग के हक और अधिकार के लिए संघर्ष किया है। जिस कारण आज सभी शोषित वर्ग समाज में सम्मानपूर्वक रह रहे हैं।दिशोम गुरु शिबू सोरेन के मार्गदर्शन में झारखंड की हेमंत सरकार भी उनके सपने को सकार करने मे जुटी है।