
गावां : गावां प्रखंड अंतर्गत खरसान पंचायत के डेवटन गांव में भाकपा माले के अगुवा साथियों की बैठक सोमवार की देर रात आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता मों मुस्लिम अंसारी एवं संचालन इंनौस पंचायत सचिव संजय दास ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सकलदेव यादव उपस्थित थे। बैठक में पार्टी मजबूती के साथ, पार्टी का विस्तार, सदस्यता अभियान में तेजी लाने के साथ अगामी 17 जुलाई को प्रखंड सम्मेलन की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सकलदेव यादव ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों ने आम जनता का जीवन मुश्किल कर दिया है। कम होती आमदनी, जाती हुई नौकरियां और डूबती अर्थव्यवस्था के दौर में लोग जीवनयापन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आंदोलन के दौरान 400 से अधिक किसानों ने अपनी जान गंवाई है लेकिन मोदी सरकार अभी भी अपने किसानों के साथ ऐसा व्यवहार कर रही है कि मानों वे देश की सीमाओं पर खड़े दुश्मन हों। उन्होंने कहा की देश की शासन व्यवस्था खराब है और डब्बा को बदलकर भाजपा सरकार नकामी छुपाने का नाकाम प्रयास कर रही। नारी सशक्तिकरण की बात करने वाली भाजपा सरकार के शासनकाल में उतर प्रदेश में महिलाओं को खुलेआम चिरहरण किया जाता है जो देश का दुर्भाग्य है। वर्तमान समय में समाज के सभी वर्गों को सरकार के खिलाफ एकजूट होकर आवाज बुलंद करना होगा।

विज्ञापन
मौके पर मो मकसूद आलम, पिंटू यादव, विनोद साव, दिनेश्वर यादव, साबिर अली, अम्बिका यादव, नंदलाल स्वर्णकार, सागीर अली, प्यारा सिंह, विनोद साव, मालती देवी, रेखा देवी, मुन्ना देवी, करमणी यादव, महबूब आलम, मों आजीम, मों मंजूर, मदन साव, दिनेश शर्मा, मों अफताब, कंचन देवी, हसीना खातुन, हैदर अली समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

