बोल बम, हर हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा शिवालय
गिरिडीह : श्रावण की दूसरी सोमवारी पर जिलेभर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी। सभी शिवालय दिनभर बोल बम, जय शिव के जयघोष से गुंजायमान रहे। उदनाबाद स्थित प्रसिद्ध बाबा दुःख हरण नाथ मंदिर, धनवार के झारखंडी धाम, बगोदर के हरिहर धाम, शहर के बरगंडा विश्वनाथ मंदिर, पचम्बा के नर्वदाधाम, कचहरी चौक के निकट शिव हनुमान मंदिर, झंडा मैदान के सामने पुराने जेल परिसर में अवस्थित मंदिर, दर्जी मोहल्ला स्थित पुरातन शिवालय, अरगाघाट, बरमसिया, शास्त्रीनगर, बराकर तट किनारे अवस्थित शिव मंदिर, सिहोडीह पटेल नगर स्थित पूर्ण कामेश्वर मंदिर, सदर प्रखंड स्थित शिव मंदिर, कृष्णा नगर, अलकापुरी, बोड़ो, कोलयरी क्षेत्र के बनियाडीह स्थित शिव मंदिर समेत सभी शिवालयों में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।
इस दौरान सभी ने भगवान शिव पर जलार्पण कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान पूरा माहौल भक्ति और आस्था से तर नजर आया। सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा अर्चना में तल्लीन रहे।
इधर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कई शिवालयों में पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गई थी। इस दौरान पुलिस के जवान श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसको लेकर मुस्तेद दिखे।