गिरिडीह : डिवाइन ग्लोबल ट्रस्ट की तरफ से तेलोडीह पंचायत में कार्यक्रम आयोजित कर पिछले दो महीनों से संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत, पंचायत की मुखिया रिजवाना परवीन, उप मुखिया सरफराज अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बताया गया कि ट्रस्ट की ओर से दो सौ महिलाओं व युवतियों को पिछले कई दिनों से अलग अलग ट्रेंड में 20 -20 का ग्रुप बनाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इस दौरान उन्हें एलईडी बल्ब, चूड़ी, हैंड वॉश, सिंदूर, मोमबत्ती बनाने की कला सिखाई गई। बताया गया कि संस्था का मुख्य उद्देश महिलाओं व युवतियों को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वो खुद से अपना रोजगार कर सकें।
ट्रस्ट की अध्यक्ष डोली व सचिव विजय कुमार तिवारी ने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त युवती व महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में महिलाओं व युवतियों को कच्चा मटेरियल देकर उसे फिर बनवा कर बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है।
कार्यक्रम में अर्नब तिवारी, बेलाल, मोइन अंसारी, जूही, नूरजहां आदि उपस्थित थे।