
गावां : प्रखंड स्थित बादीडीह पंचायत के झाबा गांव के गरीब-मजदूर परिवारों को सेक डाटा में नाम रहने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे लाभुकों को गिरते हुए मिट्टी के घर में कयास लगाकर दिन गुजारने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खासकर इस चिलचिलाती धूप व बदलते बारिश के मौसम में लोगों की समस्याएं और बढ़ गई है। यहां तक की कई लोगों का मिट्टी घर गिरने के कगार पर है। लेकिन इसपर बीडीओ से लेकर स्थानीय ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
लाभुकों में झाबा निवासी चांदो सिंह पिता स्व निर्भय नारायण सिंह, कैलाश सिंह पिता स्व मथुरा सिंह, भागवती देवी पति विनोद सिंह, छबीला सिंह पिता स्व मथुरा सिंह, जमेदार सिंह पिता स्व नानो सिंह, गीता देवी पति अयोध्या सिंह, मालती देवी पति मनोज सिंह व सौदागर सिंह पिता स्व कैलू सिंह एवं ब्रह्मदेव सिंह पिता स्व नानो सिंह आदि ने बताया कि हमलोगों के नाम से आवास प्लस योजना के सेक डाटा में नाम शामिल हैं। जिसका लिस्ट भी जारी किया गया है।

विज्ञापन
इसको लेकर बीच में पंचायत सचिव ने भी स्वयं झाबा आकर हमलोगों से हस्ताक्षर करवाकर कहा कि तुमलोगों का आवास प्लस में नाम आ गया है और इसी को लेकर हस्ताक्षर करवाया जा रहा है। लेकिन अभी तक तीन-चार माह बीतने के बावजूद आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। इधर, बादीडीह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव ने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण लाभुकों को आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।
मुखिया और रोजगार सेवक के उपस्थिति में ग्राम सभा कर सभी योग्य लाभुकों का नाम आवास प्लस में भेजा गया था। लेकिन जमीन अधिक दिखाकर संबंधित विभाग द्वारा उसे विलोपन कर दिया गया है। इसको लेकर मुखिया द्वारा भी सुधार करने की मांग पूर्व में ही की गई है। सुधार होते ही सर्वप्रथम उनलोगों को आवास योजना से लाभांवित किया जायेगा।